जेठेगांव में विधायक अनुप नाग की भेंट मुलाकात, सरकार की गिनाई उपलब्धियां :-

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

नल जल योजना से प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन देने की घोषणा,विधायक बोले मुख्यमंत्री ने पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का जीता दिल, विरोधी भी है कायल।

पखांजूर–
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत जेठेगांव में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत स्थाननीय ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करने पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा विधायक नाग का रीति रिवाज से भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया गया ।

जहां विधायक नाग ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पूजा अर्चना की और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपने संबोधन दिया उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इतनी उपलब्धियां हासिल कर ली है कि आज विरोधी भी इस सरकार की तारीफ करते हैं । यह हमारे लिए बड़ी बात है, भारत सरकार से कई अवार्ड मिलना कांग्रेस सरकार की उत्कृष्टता को साबित करता है और जिसके साथ छत्तीसगढ़ अपने विकास के नए आयाम की ओर बढ़ रहा है। चुनाव से पूर्व कांग्रेस के द्वारा जो घोषणाएं की गई थी उन्हें लगभग पूरा कर लिया गया है छत्तीसगढ़ के किसानों से जुड़ी हुई घोषणाओं को सरकार बनते ही कुछ ही घंटों में पूरी कर दी गई, धान की कीमतों का बढ़ाना, धान की कीमतों पर बोनस देना, तेंदूपत्ता की कीमतों पर वृद्धि करना, राम वन गमन पथ कोरिया से बस्तर तक का निर्माण प्रारंभ करना, किसानों का कर्जा माफ करना, राजीव गांधी भूमिहार किसान न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹7000 का भुगतान करना, 2रूपये किलो में गोबर खरीदने वाला पहला राज्य बना, उद्योगपतियों से आदिवासियों की जमीन वापस कराना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का आरंभ करना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ करना, शिक्षाकर्मियों का संविलियन करना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाना ऐसे अनेकों जन कल्याणकारी कार्य छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लगातार किए जा चुके हैं।

विधायक नाग ने कहा इन कार्यों से छत्तीसगढ़ की जनता अभिभूत है। इसके साथ ही केंद्र की सरकार भी छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार जन हितैषी कार्य किए जाने से विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथियों सहित पुरे प्रदेश में उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है। परिणाम स्वरुप हमारे राजनैतिक विरोधी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में अपने जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता का दिल जीता है।

तेंदूपत्ता नगदीकरण के लिए ग्रामीणों ने जताया आभार

क्षेत्रवासियो द्वारा तेंदूपत्ता के नगद भुगतान की मांग पर विधायक अनूप नाग के प्रयासों से विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तेंदूपत्ता नगद भुगतान होने से पुरे क्षेत्र के संग्राहको में अलग ही खुशी है जिसके फलस्वरूप आज जेठेगांव के ग्रामीणों ने उनके पारिश्रमिक का नगद भुगतान दिलाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीएम के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और विधायक अनूप नाग के जिंदाबाद के नारे लगाकर एवं विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी का आभार जताया ।

ग्रामीणों की मांग पर विधायक नाग की घोषणा

ग्रामीणों द्वारा विधायक अनूप नाग को पानी की घोर समस्या एवं उससे ग्रामीणों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया गया । जिसपर विधायक नाग ने ग्रामीणों की मांग अनुरूप अतिशीघ्र दो बोरिंग करने की घोषणा की साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना अंतर्गत जेठेगांव के प्रत्येक परिवार को पानी की कमी दूर करने के किए नल कनेक्शन प्रदान करने की घोषणा किए ।

ये रहे मौजूद

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, कुबेर चूरपाल, शेख शरीफ कुरेशी, अविनाश गणबिरे, सरस्वती दुग्गा, रज्जे सिंह ध्रुव, तामेश्वर कौड़ो, शामलाल कौडो, लच्छू राम दुग्गा, रोयदास मरकाम, दुल्ली राम दुग्गा, शन्नू राम उईके, रामजीराम चक्रधारी, सुंदर लाल सलाम, योगेश ध्रुव, त्रिभुवन शोरी, वेदप्रकाश नेताम, रायेन मरकाम, अक्षय पटेल, अनथ पटेल, शामसाय मरकाम, मानिक लाल दुग्गा समेत भारी संख्या में गांव की महिलाएं, युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!