रिश्ते का वास्ता देकर ईलाज के बहाने धोखाधड़ी कर रकम ऐठ लेने वाले रिश्तेदार भेजे गये जेल

पुलिस चौकी चिल्फी अन्तर्गत आने वाले ग्राम खैरवार खुर्द निवासी अधेड़ महिला श्रीमति खेमकुमारी मिरे चौकी उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि माह अगस्त 2020 में बैजलपुर निवासी बडी बहन प्रेमी बाई भास्कर के पुत्र कमलेश भास्कर के रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल होने पर उसके उपचार हेतु प्रेमी बाई अपने अन्य पुत्र इबरन भास्कर, बहू श्रीमति गिरजा भास्कर, पुत्री श्रीमति मंजू उर्फ उषा पुरे एवं दामाद धर्मेन्द्र पुरे के साथ उसके पास आकर कमलेश भास्कर के उपचार के लिए नगद रकम मांग किये जो दयावश कमलेश भास्कर के बिलासपुर स्थित निजी अस्पताल का दवाई व बिल की कुल रकम अलग-अलग दिनांक में कुल 7,60,000/रू दी। प्रेमीबाई तथा इबरन भास्कर, श्रीमति गिरजा भास्कर, श्रीमति मंजू उर्फ उषा पुर्रे एवं धर्मेन्द्र पुर्रे उसे तथा उसके पति को अस्पताल से घर जाने के बाद पुरा रकम वापस कर देने का झांसा दिये और कमलेश भास्कर के स्वस्थ होने पर प्रार्थियां के द्वारा पैसे की मांग करने पर झांसा देते हुये कमलेश भास्कर अपनी मां प्रेमी बाई तथा पत्नि भाई बहन के साथ नोटरी से प्रमाणित शपथ पत्र पेश कर दिनांक 25.03.2022 तक रकम वापस कर देने और रकम वापस न कर पाने की स्थिति में रकम के मूल्य का कृषि भूमि रजिस्ट्री कर देने का झांसा दिये प्रार्थियां द्वारा दिनांक 25.03.2022 के बाद कमलेश लोगो से सम्पर्क करने पर आरोपीगणों द्वारा रकम देने से इंकार करते हुये जान से मारने की धमकी दिये है कि आरोपीगणों के विरूद्ध चिल्फी चौकी में अपराध क्रमांक 657/2022 धारा 420,506,34 भा.द.स. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री चन्द्रमोहन सिंह (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाण्डे, पुलिस उप अधीक्षक लोरमी सुश्री माधुरी घिरही से आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर प्रकरण पंजीयन के पश्चात पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये प्ररकण के आरोपी प्रेमीबाई भास्कर, कमलेश भास्कर इबरन भास्कर, श्रीमति गिरजा भास्कर तथा श्रीमति मंजू उर्फ उषा पुर्रे को गिरफतार कर माननीय न्यायालय लोरमी प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल मुंगेली ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी चिल्फी के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर एवं प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, आरक्षक अशोक जोशी, नमीत सिंह ठाकुर एवं महिला आरक्षक प्रेमलता घृतलहरे की सराहनीय भूमिका रही।

=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!