गवाह बनने पर पूर्व एल्डरमेन ने व्यवसायी को शादी समारोह में पीटा, मामला दर्ज


बिलासपुर | चकरभाठा थाना क्षेत्र

होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान पूर्व एल्डरमेन ने व्यवसायी की बीच समारोह में पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व एल्डरमेन शराब के नशे में था और उसने गवाह बनने की पुरानी रंजिश के चलते यह हरकत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगला चौक मिनोचा कॉलोनी निवासी व्यवसायी ओमप्रकाश बजाज (58) ने बताया कि वे 28 अक्टूबर की रात अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने होटल सेंट्रल पॉइंट इंटरनेशनल गए थे। इसी दौरान पूर्व एल्डरमेन श्यामलाल चंदानी भी समारोह में मौजूद थे। रात करीब 11 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि नशे में धुत श्यामलाल ने कहा— “गवाह बने थे, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए,” इतना कहते हुए उन्होंने ओमप्रकाश बजाज के सिर और पीठ पर मुक्के से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने पहुंचे शरद बजाज को भी आरोपी ने धमकाया और दोनों परिवारों को जान से मारने की धमकी दी। घटना में ओमप्रकाश बजाज को पीठ पर चोट आई है।

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश बजाज अपने भतीजे जितेंद्र बजाज की आत्महत्या के मामले में श्यामलाल चंदानी और अपनी बहू लक्ष्मी बजाज के खिलाफ गवाह बने थे। हालांकि यह मामला बाद में कोर्ट में रद्द हो गया था, लेकिन तभी से श्यामलाल चंदानी इस बात को लेकर नाराज थे।

व्यवसायी ने घटना की शिकायत चकरभाठा पुलिस थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने पूर्व एल्डरमेन श्यामलाल चंदानी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का अपराध दर्ज किया है।
इधर, ओमप्रकाश बजाज ने सिंधी समाज के पदाधिकारियों को भी लिखित शिकायत दी है कि पूर्व एल्डरमेन ने नशे में समारोह का माहौल बिगाड़ते हुए समाज की मर्यादा को ठेस पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!