
पखांजूर से बिप्लब कुंडू–22.9.22

⭕ विधायक नाग ने दी दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को शुभकामनाएं
⭕ विधायक नाग ने समिति के संचालन के लिए की सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा

पखांजुर,,,
विधायक अनूप नाग ने अपने परलकोट दौरे के दौरान ग्राम पंचायत बांदे के शांतिपारा में दुग्ध सहकारी समिति मर्यादित शांतिपारा बांदे में नई शाखा का ग्रामवासियों की मौजूदगी में शुभारंभ किया । इस अवसर पर उन्होंने दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही विधायक नाग ने समिति के संचालन के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की ।
विधायक अनूप नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध सहकारी समिति की नई शाखा बांदे में शुरू होने से बांदे क्षेत्र सहित आसपास के दर्जनों पंचायतों के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को लाभ मिलेगा । उन्हें दूध का सही दाम मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों सहित समाज के सभी वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है ।
विधायक नाग ने आगे कहा कि राज्य सरकार किसान और मजदूर की हितैषी है. किसानों को खेती-बाड़ी के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन जैसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके । इसके लिए सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को उचित भाव में अपने घर के पास दुग्ध को बेचा जा सके ।
