

बिलासपुर। गोवा में आयोजित ओपन सीनियर नेशनल स्टेट बैंक खेल प्रतिस्पर्धा में शहर की बेटी जय श्री हुमने ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को फाइनल का किताब जिताया है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली जय श्री हुमने का आज शहर पहुंचने पर बहुत स्वागत किया गया। शहर के लोगों ने तथा खेल प्रेमियों ने जय श्री के इस उपलब्धि को लेकर खुशी जताई है। जय श्री पिछले समय भी नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल ओपन स्टैंड बाल खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था । गोवा में आयोजित 4 से 6 अगस्त तक राष्ट्रीय स्तर पर ओपन सीनियर नेशनल स्टेड बाल स्टेट बाल खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए जयश्री ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चार राज्यों की टीम पहुंची थी ।

जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का मुकाबला पहले मैच गोवा की बालिका वर्ग से हुआ और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 3 -0 से फाइनल में अपनी जगह बनाई और फाइनल मैच तेलंगाना के और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 4-2 से तेलंगाना की टीम को हरा दिया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया. । टीम की कप्तान जय श्री हुमने ने कहा है कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस इस खेल को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा मान्यता मिलना चाहिए। जिससे प्रदेश के दूरदराज के ग्रामीण जल्दी भी खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेंगे ।

आज शहर पहुंचने पर जय श्री तथा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जावेद अली आरजू घूमने बसंत कुमार फूल शैलेश चंद्रिका पुरे पुजारा चंद्रिका पुरे अरुण गायकवाड भाग्यश्री भाग्यश्री गोंडाने, प्रतिमा हुमने ,मुकेश हुमने ,सरगम , सुशीला गेडाम,नेहा नागदौने, धवनि हुमने,राजकुमार मेश्राम ,राजेश पात्रे , मानसी, नाहिद खान ,चारु, अविनाशहूमने नंदकुमार हुमने, श्री रामटेके, हर्षवर्धन रामटेके, शारदा रामटेके के अलावा काफी संख्या में खेल प्रेमियों ने फूल माला तथा गाजेबाजे के साथ स्वागत किया घर पहुंचने पर पर आरती उतार कर मुंह मीठा कराया गया। डीपी विप्र महाविद्यालय की असिस्टेंट कोच सृष्टि कासकर डॉ अजय यादव ने भी इस सफलता पर खुशी जताई है ।

टीम में है शामिल
जयश्री हुमने, प्रिया पाल, संजना मासी, मुस्कान सुदान, गीतांजलि राजपूत ,दुर्गा चंद्रा, पुष्प लता यादव, नेहा महार, अराम अली , दिव्या
