दुर्ग-छपरा, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159-15160) को नियमित चलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा विधायक धरमजीत सिंह कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव, छात्र युवा जोन संघर्ष समिति के बाद अब पूर्वांचल समाज के पदाधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय पहुंचकर, डीआरएम की अनुपस्थिति में एडीआरएम श्री चंद्रभूषण को माननीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम ज्ञापन सौपा। स्वामी सहजानंद सरस्वती समाज एवं भोजपुरी समाज बिलासपुर के उपाध्यक्ष अभयनाराण राय, सचिव राजीव कुमार, सहसचिव अमित सिंह, भोजपुरी समाज सचिव बीएन ओझा, उपाध्यक्ष विजय दुबे, सदस्य विरेन्द्र तिवारी आदि समाज के प्रतिनिधि मण्डल के रूप में ज्ञापन दिया।
समाज के राजीव कुमार एवं बीएन ओझा ने सयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ रेल प्रशासन महाकुंभ के आयोजन में स्पेशल टेªन रायगढ़-बिलासपुर एवं दुर्ग से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक चलाने की घोषणा कर रहे है दुसरी तरफ नियमित चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को कुंभ के समय 76 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
उपाध्यक्ष अभयनारायण राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सारनाथ एक्सप्रेस प्रयागराज के लिए एकमात्र साधन है अस्थि विर्सजन से लेकर दशगात्र तक के महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रयागराज जाते है। कुंभ भी है उसे देखते हुए सारनाथ एक्सप्रेस को रेल प्रशासन को तुरंत प्रारंभ करना चाहिए। पूर्वांचल समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि उक्त मांग को लेकर बिलासपुर सांसद एवं केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू को भी उनके बिलासपुर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौपा जायेगा। जिले के स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, सुशांत शुक्ला, दिलीप लहरिया से भी समाज मिलकर रेल प्रशासन पर दबाव बनाने हेतु बात किया जावेगा।