पत्नी के रोज रोज झगड़ा करने और उलाहना देने की आदत से अपना आपा खो बैठे पति ने हंसिये से कर दिया जानलेवा हमला

आकाश दत्त मिश्रा

पत्नी के रोज-रोज के उलाहने और झगड़ा करने की आदत से तंग आकर पति ने उस पर हंसिये से वार कर दिया। मामला मुंगेली का है।

यहां रामगढ़ लाला कापा ग्राम मार्ग पर जल्ली निवासी सियाराम बंजारा उम्र 35 वर्ष अपने मकान का निर्माण करा रहा है। वह स्वयं रोजी मजदूर भी है। बताया जाता है कि उसकी पत्नी झगड़ालू स्वभाव की है और आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर वह पति से विवाद किया करती है। बुधवार को भी जब काम निपटा कर सियाराम बंजारा घर पहुंचा तो उसकी पत्नी प्रियंका बंजारा ने एक बार फिर से पुराने मामलों को छेड़कर उससे झगड़ा करना शुरु कर दिया। इन दोनों का एक बच्चा भी है। पत्नी ने शिकायती लहजे में कहा कि जब उसकी डिलीवरी हो रही थी तो उसका पति उसके पास नहीं था। इसके बाद उसे तरह तरह से कोसते हुए प्रियंका उसे छोड़कर जाने की धमकी देने लगी।


रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर और पत्नी की कर्कश बोली से तैश में आकर सियाराम बंजारा ने घर में मौजूद हंसीये से पत्नी प्रियंका बंजारा पर जानलेवा हमला कर दिया । हंसिये का वार पत्नी की छाती पर हुआ और वह वहीं जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ी। पत्नी पर हमला करने के बाद सियाराम घर से भागा नहीं बल्कि वहीं बैठ गया। कुछ ही पलों में इसकी जानकारी पड़ोसियों को भी हुई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सबसे पहले कोतवाली थाने का आरक्षक योगेश यादव पहुंचा। जिसने थाने को सूचना देकर पुलिस टीम को बुलाया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले घायल प्रियंका बंजारे को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं उसके पति सियाराम बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है।

कुछ पत्नियों को लगता है कि उन्होंने महिला रूप में जन्म लेकर इस पूरे संसार पर कोई उपकार किया है। खासकर किसी की पत्नी बनकर उन्होंने ऐसा एहसान किया है जिसके बदले में पति को ना केवल उसकी तमाम जायज- नाजायज मांगे पूरी करनी है , बल्कि उसकी हर जली- कटी भी सुननी है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि किसी भी चीज की एक हद होती है और जब चीजें हद से पार हो जाती है तो फिर इसी तरह की घटना सामने आती है। प्रियंका की नासमझी की वजह से आज वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही है। उसका पति जेल में है और दूध मुहा बच्चा यतीम होने की कगार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!