
पखांजुर से बिप्लब कुंडू। 22.9.22

पखांजुर–

जिले के भानुप्रतापपुर ब्लाक में नगर से लगे ग्राम पंचायत कन्हारगांव में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की गड्डे में गिरने से जान चली गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व बच्चे के परिजन मौके पर इकट्ठा हो गए जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश फैल गया और लोग मौके पर ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते चिल्लाने लगे, लोगों का कहना है कि पिछले 6 माह से पांनी टंकी बनानें का कार्य गांव में चल रहा था जिसके चलते सेतु ठेकेदार द्वारा गड्डा खोदकर यूं ही छोड़ दिया गया है जिसमें बारिश का पानी भर गया था जहां पास में रहने वाले 5 वर्षीय मासूम बच्चा खेलते खेलते उस गड्ढे में जा गिरा मौके पर कोई नहीं होने से बच्चें की जान चली गई, घटना की जानकारी मिलते ही लोगों का जमावड़ा मौके पर हो गया और लोग ठेकेदार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मासूम बच्चे की जान ठेकेदार के लापरवाही से गई वहीं लोगों ने ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है।
