

सरकंडा गुरु विहार कॉलोनी वासियों ने परिसर में स्वतंत्रता दिवस पूरी निष्ठा और देश प्रेम से ओतप्रोत होकर,भारत माँ के फोटो में माल्यार्पण कर, 76 स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उत्साह से मनाया। सभी सदस्य सफेद टोपी, शैशे, बैच और तिरंगे के रंगों से सुसज्जित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कॉलोनी के बुजुर्ग श्रीमान एवं श्रीमति के के गायन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।तत्पश्चात राष्ट्रीय गान और वंदे मातरम गीत गाया गया।
अध्यक्ष बी एल पंड्या ने स्वाधीनता दिवस, अनिल शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम एवं सेनानी, ऐस के कवर ने राष्ट्र प्रेम और भाई चारा, श्री कुपटकर के द्वारा स्वतंत्रता को अक्षुण रखने के संदर्भ में भाषण दिया गया।भाषण की समाप्ति डॉ सुषमा पंड्या के इन पंक्तियों से ” आजादी हक भी है अपनी, अपनी जिम्मेदारी भी, जाग के हमको करनी होगी इसकी पहरेदारी भी, जय भारत, जय भारतीय” से हुई।साँस्कृतिक कार्यक्रम में नन्ही बालिका मेधावी कुपटकर ने रबींद्रनाथ टैगोर रचित “एकला चलो”
गीत प्रस्तुत किया गया। सुमिता दास गुप्ता, डॉ सुषमा पंड्या, शांति लकरा ने रबींद्रनाथ टैगोर रचित “एक सूत्र में बंधे शत सहस्त्र मन” सामुहिक गीत प्रस्तुत किया गया।

अर्पना जैन ने कविता पाठ, सुमन सिंह ने देश भक्ति गीत और राहुल गुप्ता जी ने देश प्रेम गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी गुरू विहार परिवार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री टी व्ही राव ने आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय पर्व इसी प्रकार धूमधाम से मनाए जाने हेतु अपील की । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आर एस देवांगन द्वारा सबको लड्डू प्रदान की गयी।