

जांजगीर चांपा जिले में 11 वर्षीय मासूम राहुल साहू के बोर में गिर जाने के बाद से लगातार जिला प्रशासन उसे बचाने की कवायद में जुटा है एनडीआरएफ एसडीआरएफ जिला प्रशासन और सेना के साथ-साथ की secl के अधिकारी कर्मचारी भी बोर के बगल में पैनल बनाकर राहुल को निकालने का प्रयास कर रहे हैं इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी लगातार इस अभियान मैं नजर रखे हुए हैं और पल-पल की जानकारी जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से ले रहे हैं इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को बिलासपुर अपोलो तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं एक भी जब राहुल को बोरवेल से से निकाला जाएगा तब उसे सीधा प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के बाद बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल लाया जाता है इसे लेकर पहले ही अपोलो हॉस्पिटल में तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तो वही घटनास्थल से फूलों के बीच एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है जिससे जल्द से जल्द राहुल को अपोलो अस्पताल लाया जा सके मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिलासपुर और पुलिस इस दिशा में सक्रिय हो गई है और पूरे मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है राहुल को अस्पताल पहुंचाया जा सके
