
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

विधायक बोले पहले दिन से कर रहा पल-पल की मॉनिटरिंग, अधिकारियो को करता रहा निर्देशित,विधायक बोले इस लड़ाई का राजनैतीकरण न होने दे, भाषण से नही मिलेगा न्याय,इधर बैंक पहुंचकर आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक खाते की जानकारी लेते विधायक….
पखांजुर—
परलकोट क्षेत्र के किसानों से मक्का व्यापारी सुमन राय रॉय द्वारा की गई करोड़ो रुपयों की ठगी से पीड़ित किसानों के बीच आज स्वयं अंतागढ़ विधायक अनूप नाग पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से वार्ता कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।विधायक अनूप नाग आज सोमवार को कृषि उपज मंडी पखांजूर में ठगी से ग्रस्त क्षेत्र के सभी किसानों के बीच शामिल होकर उनकी पीड़ा से अवगत हुए, विधायक नाग ने कहां मैं इस घटना की पहले दिन से ही मॉनिटरिंग कर रहा हूं और एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क कर उनसे जानकारियां ले रहा था एवं उन्हें निर्देशित कर रहा था।विधायक नाग ने पीड़ित किसानों से कहा की मैने मंडी से जानकारी निकाली हैं की आरोपी सुमन रॉय अपने सुमन ट्रेडर्स के माध्यम से लगभग 28 करोड़ रुपए की मक्का खरीदी किया है अभी मीडिया एवं आप लोगो के अनुसार कुल 7 से 8 करोड़ रुपए का उस व्यापारी ने गबन किया है विधायक नाग ने कहा पुलिस विभाग पुरजोर तरीके से मामले की जांच कर रही है और अपराधी एवं उनके परिजनों के बैंक खातों में भी नजर बनाए हुए है अपराधी के कई बैंक अकाउंट फ्रिज कर दिए गए है अभी मैं कुछ देर बाद स्वयं बैंक जाकर अपराधी के खाते में कितने पैसे है उसका पता लगाऊंगा ।

विधायक नाग ने किसानों को भरोसा दिया की छत्तीसगढ़ की सरकार और पूरा शासन प्रशासन किसानों के साथ है आपके साथ जो अन्याय हुआ है वो जल्द ही न्याय का स्वरूप लेगा। विधायक ने कहा प्रत्येक परिस्थिति में मैं किसान के साथ था किसान के साथ हूं और आगे भी किसानों के साथ रहूंगा। साथ ही विधायक ने किसानों को धैर्य रखने की सलाह दी और कहा की आप सभी किसान भाई प्रशासन का सहयोग करे और आपने कितना मक्का बेचा है कितना पैसा आपका बकाया है उस जानकारी को भी अवगत कराए ।
विधायक नाग ने किसानों से यह भी कहा की कुछ लोग आपकी पीड़ा का राजनीतिकरण कर रहे है वो लोग आप लोगो की आड़ मे अपनी राजनैतिक रोटियां सेक रहे है ऐसे लोगो से भी मेरे किसान भाइयों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अच्छा भाषण देने से ही किसानों के साथ न्याय हों जायेगा ऐसा नही है ऐसे मुश्किल समय में विवेक, धैर्य और दिमाग से काम लेने की बेहद आवश्यकता है विधायक ने किसानों से कहा आप सबमें उस व्यापारी के प्रति जो आक्रोश है उसे मैं भली भांति समझता हूं परंतु विवेक से काम लेने पर ही प्रशासन अपना काम ठीक से कर पाएगा ।
विधायक नाग ने किसानों से ये भी कहा की मैं बाकियों की तरह आपके बीच भाषण देने नहीं आया हूं मैं आपके बीच इसलिए आया हूं की आपकी बातों को शांतिपूर्वक आप ही के माध्यम से सुन सकू और आपको न्याय दिलाने में किए जा रहे प्रयासों को ज्यादा एवं सुचारू गति दिया जा सके । विधायक ने किसानों से यह आह्वान भी किया है की ऐसे वक्त में अपना धैर्य नहीं खोना है बल्कि ऐसे वक्त में हिम्मत और विवेक से काम लेना बेहद आवश्यक है ।
इधर बैंक अधिकारियो से आरोपी के खाते की जानकारी लेते विधायक:–

किसानों से वार्तालाप करने एवं उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा देने के बाद विधायक अनूप नाग भारतीय स्टेट बैंक पखांजूर के दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने बैंक अधिकारियो एवं कर्मचारियों से ठग सुमन राय के बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर उसके अकाउंट में उपलब्ध राशि की जानकारी ली और आरोपी एवं उसके परिजनों के बैंक अकाउंट को भी फ्रिज करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि टुलु भट्टाचार्य, अमल बड़ाई, जगदीश साहा, तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा, मंडी सचिव, पुलिस अधिकारी समेत सैकड़ों पीड़ित किसान मौजूद थे ।
