सफाई व्यवस्था में कमी और निर्माण में देरी, ठेकेदारों को नोटिस और पेनाल्टी, समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी नोटिस 

बिलासपुर- सवेरे निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकलें। इस दौरान जोन क्रमांक 7 क्षेत्र का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान मोपका क्षेत्र में सफाई कार्य में कमी देखकर सफाई ठेकेदार को फटकार लगाया,साथ ही सफाई कर्मियों की निर्धारित संख्या में कमी होने पर सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके बाद निगम कमिश्नर मोपका प्राइमरी स्कूल में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा का निरीक्षण किए,धीमी गति से कार्य होने पर ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के भी निर्देश जोन कमिश्नर को दिए। निरीक्षण के दौरान छठघाट के पास नदी में एक्वा वीड हार्वेस्टर मशीन द्वारा की जा रही जलकुंभी की सफाई का भी अवलोकन किया। निगम कमिश्नर श्री दुदावत ने निकाले जा रहे जलुकंभियों के गाड़ियों में शिफ्टिंग और आरडीएफ प्लांट भेजने के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जिन तालाबों में बड़ी मशीन उतार पाना संभव नहीं वहां छोटी मशीन से सफाई के निर्देश दिए। मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंचकर भी निगम कमिश्नर ने जायजा लिया। इस दौरान मरीजों से बातचीत भी की।

सुबह 10.30बजे तक नहीं पहुंचे थे 20 को  नोटिस 

सुबह 10.30 बजे निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत द्वारा निगम कार्यालय विकास भवन और स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 20 अधिकारी- कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!