
यूनुस मेमन

सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नहरपारा का रहने वाला सुमित गुप्ता नहरपारा में प्रकाश मेडिकल के सामने अवैध नशीली टेबलेट की बिकी कर रहा है ।
थाना सीपत का संयुक्त टीम बनाकर तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर एन.डी.पी.एस. के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमीत गुप्ता पिता पुरूषोत्तम गुप्ता उम्र 26 साल निवासी नहरपारा सीपत थाना सीपत के कब्जे से एक सफेद रंग के कागज के लिफाफा में 218 नग Alpralab Tablets IP 0.5mg नशीली टेबलेट कीमती 645 रुपये जप्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा-21, 22 एन. डी. पी. एस. के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें इंस्पेक्टर हरीशचंद तांडेकर, एसएसपी अभय सत्यार्थी, पी.आर. उमाशंकर राठौर जलाशय, शरद साहू, 195, चंद्र प्रकाश भारद्वाज और ए.सी.सी. यू टीम क्यू.आर. देवमुन सिंह जलाशय 1140 विवेक राय 1184 सत्य पटले आर.एस. निखिल राव ने विशेष भूमिका निभाई है।
