रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ने यात्री का खोया हुआ एप्पल मोबाइल किया सुपुर्द

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर श्री ए एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल श्री ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा सर्वोच्च समर्पण निष्ठा तथा ईमानदारी का परिचय देते हुए एक यात्री का ट्रेन में खोया हुआ एप्पल मोबाइल को सुपुर्द किया गया मामला इस प्रकार है कि दिनांक 13.06.2022 को गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्स के ट्रेन अनूरक्षण ड्यूटी में तैनात बल सदस्य प्र.आ. व्ही.एन सेन को कोच नं. ए-1 की सीट नं. 11 पर एक लावारिस हालात एक मोबाईल (एप्पल) काला कलर का बिलासपुर स्टेशन में गाड़ी पहुॅचने के कुछ समय के बाद मिला मोबाईल के संबंध में आस पास के लोगों से पूछताछ किया गया परन्तु कुछ भी पता नही चलने के कारण प्राप्त मोबाईल को अपने कब्जे में लेकर रे. सु. बल पोस्ट लाया गया तथा पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी के आदेश पर रोजनामचा में जमा किया गया कुछ समय बाद उक्त नंबर पर एक काल आया जिसमें उक्त या़त्री ने अपना नाम -सान्तनु त्रिपाठी पिता- दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी उम्र- 31 वर्ष निवासी आरडी हाईट्स खमतराई रोड थाना सरकण्डा जिला -बिलासपुर छ.ग. उक्त मोबाईल का मालिक होना बताया और बताया कि मै दिनाँक 12.06.2022/13.06.2022 को गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर से बिलासपुर पी. एन. आर0. नंबर- 8353263829 के अनुसार कोच नं. ए-1 की सीट नं. 11 पर यात्रा कर रहा था। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में उतरते वक्त मेरा मोबाईल मेरी सीट पर ही भूल गया और मैं उतरकर चला गया घर पहुंचने के बाद जब मेरा ध्यान मोबाईल पर गया तब पता चला कि मेरा मोबाईल नहीं है। तब मैेनंे उक्त मोबाईल नंबर पर काल किया तब उस नंबर पर जवाब मिला कि यह मोबाईल रे.सु.बल पोस्ट बिलासपुर में रखा गया हैं। तत्पश्चात उक्त यात्री रेसुब पोस्ट बिलासपुर आए औेर मोबाईल देख पहचान कर अपना होना बताया जरूरी पहचान एवं कागजी कार्यवाही कर उक्त मोबाईल को सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त यात्री द्वारा मोबाईल का अनुमानित कीमत 70000/- रू होना बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
22:51