52 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरफ्तार,झारखंड के।जामताड़ा से पकड़ा गया शातिर

झारखण्ड जागताडा जिला से सरकंडा पुलिस एवं एन्टी काईग एण्ड सायबर युनिट 03. पूर्व में भी एक आरोपी को किया जा चुका है गिरफतार

द्वारा धोखाघाडी के दो आरोपीयों को गिरफतार करने में मिली सफलता, 02. दो दिनों तक कैंप लगाने पर मिली सफलता,

  1. अभी भी मामले में जामताड़ा क्षेत्र के कई आरोपी हैं फरार 05. आरोपीयों से एक लाख रु नगदी किया गया है जप्त

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 05.07.2021 के प्रार्थी नरेन्द्र कुमार स्वर्णकार पिता स्व श्रीराम नारायण स्वर्णकार उम्र 67 वर्ष सा आर के नगर एमआईजी 20 केशर आवास धाना सरकंडा बिलासपुर लिखित आवेदन पेश किया ● कि दिनांक 01.07.20021 को उसके मोबाईल नंबर 9479033408 पर मोबाईल नंबर 9144358769 9674706890 धारक के द्वारा अपने आपको जियो कस्टमर मेल नोएडा का आफिसर बताकर केवाईसी एवं नोटिफिकेशन की रोक लगाने की बात कहकर 10 रुपये का रिचार्ज बोनो एसबीआई एवं केनरा बैंक से नेट बैंकिंग के माध्यम से करवाकर तथा एनॉडेस्क एपलीकेशन डाउनलोड करवाकर उसका एसबीआई एवं केनरा बैंक खाते से विभिन्न किस्तों में कुल 52,03,000 रुपये का ट्रान्जेक्सन का धोखाधड़ी किया गया प्रार्थी के लिखित आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का अपराच घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना के सायबर सेल बिलासपुर के मदद से जानकारी प्राप्त होने पर तकनिकी साक्ष्य के आधार पर पूर्व में एक आरोपी झुन्ना भंडारी पिता रथ महराज भंडारी मम्र 20 साल साकिन गोपालपुर थाना करमाटांउ जिला जामताडा झारखण्ड की गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

चूंकी गामला 52.93,699 की बड़ी रकम उगी का होने से अपराध समीक्षा के दौरान उक्त अपराध को उमनि / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा सरकंडा पुलिस एवं एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट का 09 सदस्ययी एक टीम का गठन किया गया सायबर सेल प्रभारी प्रभाकर तिवारी द्वारा मामले का बारिकी से अवलोकन करते हुये तकनिकी साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सरकंडा सीएसपी श्रीमति स्नेहील साहू निरीक्षक हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी सरकंडा हरीशचंद देकर के दिशा निर्देश में निरीक्षक अशोक व्दिवेदी के नेतृत्व में टीम को झारखण्ड जामताडा रवाना किया गया जहां पूरी टीम 07 दिनों तक सायबर तकनिक एवं अपने पूर्व में लगाये गये मुखबिरों के माध्यम से घटना को (अंजाम देने वाले आरोपीगणों के पतातलाश में जुटी रही और स्थानीय पुलिस के सहयोग से बीहड जंगल ग्राम से आरोपी 01. झरी मंडल पिता स्व गणेश मंडल उम्र 70 साल साकिन बगरूडीह बजरंगबली मंदिर के पास थाना करमाटॉड जिला जामताडा झारखण्ड 02. सचिन मंडल पिता दिलीप मंडल उर्फ दुबराज मंडल उम्र 22 साल साकिन बगरूडीह मंडल टोला थाना करमाटांड जिला जामताडा झारखण्ड को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ के दौरान और उगी गई रकम में से सचिन मंडल ने बटवारा में 500000 रू मिलना बताया तथा जिसमें से 200000 रू(दो लाख रू मात्र) झरीमंडल को देना बताया जिसमें से झरीमंडल के कब्जे से उगी गई रकम का 70000 रु (सत्तार हजार रू मात्र) व सचिन मंडल के कब्जे से

ठगी गई रकम का 30000 रु (तीस हजार रू मात्र) कुल 100000 रू ( एक लाख रू मात्र) दोनो आरोपीयों से जप्त किया गया शेष रकम को अपने घरेलू कार्य में खर्च होना दोनों आरोपीयों द्वारा बताया गया है। दोनों आरोपीयों को विधीवत गिरफ्तार कर गिरफतारी की सूचना परिजनों एवं स्थानीय थाना को देकर जामताडा न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपीयों को बिलासपुर लाया गया जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। दानों आरोपीयों से पूछताछ के दौरान जागवाडा जिला के ग्राम बगरूडीह फुकबंदी, मारगोगुण्डा मधुपुर व आसपास के कई सारे गांव के लोगों का थाना सरकंडा के अपराध में संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है जिनका ताकनिकी साक्ष्य के आधार पर सायबर सेल द्वारा पतातलाश किया जा रहा है, जल्द ही गामले में कई अन्य आरोपीयों की गिरफतारी किया जायेगा। संपूर्ण कार्यवाही में गिरी, अशोक व्दिवेदी उनि प्रभाकर तिवारी प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक अविनाश पाण्डे आर. ततबीर पोर्ते आर दीपक यादव आर संतोष यादव आर. विवेक राय व आर. गोविंद शर्मा का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
21:38