

👉थाना मरवाही अपराध क्रमांक 161/22 धारा 509 (ख) भादवि 66(ग) आईटी एक्ट
माला थाना मरवाही का है पीड़ित के पिता के द्वारा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 3/05/22 को पीड़िता के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फेसबुक में पीड़िता का फेक फेसबुक आईडी क्रिएट कर आईडी से अश्लील मेसेज कर रहा है। रिपोर्ट पर थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 161/22 धारा 509 (ख) भादवि 66(ग) आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मरवाही अनिल अग्रवाल के द्वारा उक्त गंभीर अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगावकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी मरवाही एवं साइबर सेल को प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किये। प्रकरण में जिला साइबर सेल के सहयोग से यूआरएल का आईपी डिटेल प्राप्त कर अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी थाना प्रभारी मरवाही को उपलब्ध कराए जाने पर आरोपी शिव शंकर पाव पिता राम रतन पाव उम्र 20 वर्ष निवासी नवा टोला लोहारी थाना मरवाही के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त टेक्नो मोबाइल फोन एवं सिम को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
