
बिलासपुर पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर बिलासपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक ले कर उन्हें पूर्व में हुक्का बार संचालित कर चुके संचालकों की सूची देकर आकस्मिक दबिश देने हेतु रवाना किया गया ।शहर के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग टीम के माध्यम से शहर के 20 से अधिक स्थानों पर एवं बार संचालकों के बार में जाकर दबिश दी गई एवं सभी थाना प्रभारी द्वारा हुक्का के संबंध में राज्य शासन द्वारा पारित निर्णय से लोगों को अवगत कराया गया एवं उसका कड़ाई से पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया बिलासपुर पुलिस का नशे की विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
