


आज छात्र संघ व छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए टेंटेटिव परीक्षा समय सारणी व परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को परिवर्तित कर आगे बढ़ाने की मांग की, ज्ञात होगी कुछ दिनों पूर्व अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की मुख्य सेमेस्टर परीक्षाओं की टेंटेटिव समय सारणी जारी की गई जिसके अनुसार दिसंबर मध्य से परीक्षाएं प्रारंभ होनी थी परंतु छात्र छात्राओं के बताए अनुसार अभी तक उनका सिलेबस पूरा पढ़ाया नहीं गया है साथ ही तीसरी आंतरिक परीक्षा नहीं हुइ व कुछ विभागों के प्रेजेंटेशन तथा प्रैक्टिकल भी पूरे नहीं हो पाए हैं फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीना जाने समझे टेंटेटिव तिथि घोषित कर दी गई जिससे छात्र छात्राएं असमंजस की स्थिति में थे इन सबको दृष्टिगत रखकर छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दुबे से मुलाकात कर परीक्षा तिथियों को जनवरी मध्य तक ले जाने की बात कही, जिस पर कुलसचिव डॉ दुबे ने उचित कार्यवाही करने का छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया, इस दौरान प्रमुखत: सौरभ दुबे, नीरज यादव, यश अवस्थी, सारांश सिंह, सत्यम पाल, जानवी,शुभम, सुमित सोनी, अखिल मिश्रा, प्रदीप गवेल, प्रगति, गौरव,संस्कार, मनीष, जितेंद्र पटेल,अंशिका, अनीश खान, अभिनीत व अन्य सभी विभागों के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।

अभी हमारे कई विभागों के तीसरी आंतरिक परीक्षाएं नहीं हुई है एवं प्रेजेंटेशन भी कंप्लीट नहीं हो पाए हैं, परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 16 दिसंबर से परीक्षाओं की तिथि घोषित करना अन्यायपूर्ण है तिथि को छात्र हितों को ध्यान में रखकर घोषित करनी चाहिए।
सारांश सिंह, छात्र युटीडी
