कबाड़ से जुगाड़ बना कर मुंगेली में बनाया गया है अनोखा गार्डन, अपने तरह के इस विलक्षण गार्डन को देखने पहुंचे कलेक्टर

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली में  पर्यटकों को आकर्षित करने  एक विशेष गार्डन तैयार किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि गार्डन की साज-सज्जा अधिकांश कबाड़ सामग्रियों से की गई है। कबाड़ से जुगाड़ संकल्पना के बारे में अधिकतर आपने किताबों में पढ़ा होगा. कभी कभी शिक्षा विभाग के द्वारा इसको लेकर प्रयोगशाला भी आयोजित किये जाते है. इस दौरान तरह-तरह के व्याख्यान भी इस सम्बंध में दिए जाते हैं, लेकिन कबाड़ से जुगाड़ की अवधारणा सिर्फ कागजों तक अमूर्त रूप में ही अधिकतर देखा और समझा जाता रहा है. लेकिन मुंगेली कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की पहल पर मुंगेली में “कबाड़ से जुगाड़” कर एक गार्डन तैयार किया जा रहा है. यह गार्डन मुंगेली तहसील कार्यालय के ठीक सामने किया जा रहा है. जिसमें एक-एक चीज कबाड़ से बनाया गया है. इसमें शहर के विभिन्न संस्थाओं एवं आम नागरिकों से कबाड़ सामग्री एकत्रित किए गए हैं. निर्माणाधीन गार्डन का जायजा लेने जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्र भूरे एवं जिला पंचायत सीईओ नुपुर राशि पन्ना पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य में जुटे टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गए

प्लास्टिक के डिब्बे, ड्रम, टूटी-फूटी प्लेट्स, रद्दी कार्टून, अखबार के पन्ने, दो पहिया व चार पहिया वाहनों के पुराना टायर जैसे कई कबाड़ सामग्रियों का उपयोग गार्डन निर्माण में किया जा रहा है. जिसे हम अनुपयोगी समझ कर फेंक देते है.
गार्डन परिसर के अंदर गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर बिहान बाजार व कैंटीन तैयार किया जा रहा है इसमें विभिन्न प्रोडक्ट यहां पहुंचने वाले लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे और खरीद भी संकेंगे.नगर के महिला स्व सहायता समूह की सहभागिता एवं सहयोग से गार्डन में तेजी से काम चल रहा है गार्डन निर्माण पूर्ण होने के बाद महिला स्व सहायता समूह द्वारा बिहान बाजार एवं कैंटीन का संचालन किया जाएगा जिससे इस समूह के सदस्यों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बताया कि मुंगेली में गार्डन की कमी को देखते हुए कबाड़ से जुगाड़ कर गार्डन की संकल्पना शहरवासियों एवम संस्था से प्राप्त चीजें का उपयोग कर एक गार्डन को मूर्त रूप दिया जा रहा है. आगे चलकर जिले के लोरमी, पथरिया व सरगांव क्षेत्र में भी इस गार्डन मॉडल पर काम किया जाएगा. कलेक्टर ने बताया कि नवीन वस्तुओं से निर्माण कार्य आसानी से कराया जा सकता है परंतु अनुपयोगी सामग्रियों को कलेक्ट कर और इन सामग्रियों का उपयोग करते हुए कोई कार्य करना बड़ी चुनौती थी मगर हमारी टीम बखूबी से चुनौतियों का सामना करते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने में लगे हुये है ताकि यहाँ के लोगों को जल्द ही गार्डन की सौगात मिले.
जिला पंचायत सीईओ और आईएएस अफसर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि बिहान योजना अंतर्गत गार्डन का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए करीब 2 लाख रुपये लागत का लक्ष्य रखा गया है ..सीईओ का कहना है हम अपने आसपास के कई वस्तुओं को बेकार समझकर फेंक देते है मगर प्रकति से जोड़कर कई अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोगी बनाया जा सकता है. गार्डन में बच्चों के लिए मनोरंजन,आम लोगो के लिए बैठने ,घूमने ,एवं महिलाओं के लिए प्रसाधन की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है.
चंडीगढ़ के रॉक गार्डन की तर्ज पर बन रहा यह गार्डन आने वाले दिनों में मुंगेली क्षेत्र में पर्यटन के बड़े केंद्र के रूप में उभर सकता है वहीं हर तरफ प्रशासनिक स्तर पर किए गए इस कार्य की भी प्रशंसा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!