ऐसे बुजुर्ग जो अकेले रहते हैं, जिन्हें अपनों से मिलने का गम रहता है, मनोरंजन के कोई साधन नहीं है। ऐसे वयोवृद्ध अपनेपन की एहसास बापू की कुटिया में मिलेगी, जहां कैरम, शतरंज, टीवी से लैस पूर्णतः वातानुकूलित भवन में मनोरंजन की सुविधा ।
गुरुवार को मेयर श्री रामशरण यादव ने विवेकानंद गार्डन (कंपनी गार्डन) में बापू की कुटिया निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि बापू की कुटिया एक बहुत अच्छी परंपरा को साथ रखने की योजना है। यहां जो बुजुर्ग अकेले रहते हैं, जिनके पास मनोरंजन के साधन नहीं होते और जो अपने से बिछड़ने का गम रखते हैं, ऐसे शहर के वयोवृद्ध को एक स्थान मिलेगा, जहां कैरम, शतरंज एवं अन्य खेल के साथ टीवी जैसे मनोरंजन के साधन पूर्णतः वातानुकूलित भवन में मिलेंगे। वे यहां अन्य वयोवृद्ध के साथ बातचीत करेंगे और अपने विचारों, सुख-दुख की बातों का आदान प्रदान करेंगे इसी। शहर के वयोवृद्ध को मनोरंजन प्रदान करने के लक्ष्य से बापू की कुटिया का कॉन्सेप्ट लाया गया। यहां शहर के बुजुर्गों को पूरा सम्मान मिलेगा। इस अवसर पर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या पर उपस्थित थे।