रतनपुर पहुंचे एसबीआई महाप्रबंधक नीरज प्रसाद, कहा सोशल मीडिया पर एसबीआई की चिर परिचित छवि को बदलने की कोशिश जारी

यूनुस मेमन

स्टेट बैंक के महाप्रबंधक नीरज प्रसाद पहुंचे रतनपुर जहा स्टेट बैंक शाखा रतनपुर के सभी अधिकारी व कर्मचारी ने महाप्रबंधक का भव्य स्वागत किया गया स्वागत के बाद माँ महामाया मंदिर के दर्शन किए दर्शन करने के पश्चात महामाया मंदिर पुराना धर्मशाला में स्टेट बैंक के द्वारा एक वाटर कूलर भेट किया गया इसके पश्चात महामाया ट्रस्ट कार्यालय में बैठकर एसबीआई बैंक के स्टाफ से मुलाकात की एवं ट्रस्ट द्वारा आये हुए अतिथियों का मां महामाया की छायाचित्र चुनरी भेंट की गई,जहां उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ पोस्टिंग के पश्चात मेरा सभी जगह दौरा चल रहा है जहां आज रतनपुर दौरे का प्रोग्राम बना जहां महामाया मंदिर पहुंचकर मां महामाया के दर्शन किए उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य हमारी बैंक सेवा से ग्राहकों को जोड़ना है एवं ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखना है इसके पश्चात वह रायगढ़ के लिए रवाना हो गए उनके साथ में श्रीकांत गुड़ीवड़ा उप महाप्रबंधक प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर, राकेश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर, एसएन पात्रा मुख्य प्रबंधक कलेक्टर शाखा बिलासपुर, योगेश तिवारी पूर्व मुख्य प्रबंधक मुख्य शाखा बिलासपुर आर डी सोनी पूर्व स्टाफ एसबीआई, गौरी शंकर कुमार एसबीआई शाखा प्रबंधक रतनपुर,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!