बिलासपुर में जब से नए आईजी दीपांशु काबरा ने पदभार संभाला है तब से बिलासपुर पुलिस में मुस्तैदी नजर आ रही है। एक तरफ जहां सड़कों पर लगातार कार्यवाही कर अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जप्त किया जा रहा है तो वहीं निगरानी शुदा बदमाशों पर भी नकेल कसी जा रही है ।इसी कड़ी में सिटी कोतवाली और सरकंडा थाना क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाशों को थाना बुलाकर उन्हें नियमित हाजिरी देने का निर्देश दिया गया। फिलहाल वे क्या काम धंधा कर रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी जुटाई गई। उनके स्थाई और वर्तमान पते दर्ज कराए गए ।
इन दिनों निगरानी सुदा बदमाश किसी गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल तो नहीं है, इसकी भी जानकारी ली गई । साथ ही उनके पुराने और नए मोबाइल नंबर दर्ज किए गए। सभी निगरानी सुदा बदमाशों को सख्त चेतावनी दी गई कि अगर वे किसी भी तरह के अपराध में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी हिदायत पुलिस अधिकारियों ने दी।
इसी के साथ बिलासपुर में मुसाफिरी जांच भी सख्ती के साथ की जा रही है। सभी थाना क्षेत्र में मौजूद अलग-अलग प्रान्त से आए साधुओं और फुटपाथ पर सामान बिक्री करने वालों से उनकी स्थाई पते की जानकारी ली जा रही है। उनका परिचय पत्र जांचा जा रहा है। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले जो सामान लेकर आए हैं उनके भी बिल चेक किए जा रहे हैं। बिलासपुर में वे किस स्थान में, किस लॉज होटल या धर्मशाला में रह रहे हैं और आने वाले कितने दिनों तक रहेंगे ,उनके साथ कौन कौन है यह भी नोट किये जा रहे है। इसी के साथ उनके स्थायी पते भी जुटाए जा रहे हैं। साथ ही उनके स्थाई पते से भी जानकारी जुटाई जा रही है कि उनका किसी आपराधिक घटना क्रम से संबंध तो नहीं है । सभी मुसाफिरों का अपराधिक रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है और उनकी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि शहर में किसी तरह के अपराध में उनकी संलिप्तता होने पर उनको आसानी से धर दबोचा जा सके ।कहने को तो यह नियम कायदे शुरू से है, लेकिन इनका पालन फिलहाल नए आईजी के आने के बाद ही होता दिख रहा है।