जिन कैंसर रोगियों का किसी दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है वह भी जिला अस्पताल में पंजीकरण कराकर डॉक्टर से बीमारी की जांच और बीमारी के संदर्भ में चर्चा कर सकते हैं।उन्हें यहां से कैंसर बीमारी के रोकथाम और बचाव के सुझाव दिये जायेंगे।स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर आम नागरिकों को बीमारी के प्रति जागरूक करने विशेष सेमीनार,स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है।इसी कड़ी में कैंसर परामर्श का जायजा लेने राज्य की चार सदस्यीय टीम रायपुर से कौशल प्रशाद नोडल अधिकारी,,तथा बिलासपुर से बीपी शुष्मा समेत अन्य ने जिला अस्पताल का बारीकी से जायजा लिया।तथा आगामी दिन आयोजित होने वाले निःशुल्क कैंसर परामर्श को लेकर आवश्यक हिदायत देकर एक टीम की तरह कार्य करने समझाइश दिया।इस दौरान अस्पताल की सिविल सर्जन डॉक्टर मधुलिका सिंह ठाकुर,,आरएमओ डॉक्टर मनोज जायसवाल,,अस्पताल कंसल्टेंट शैफाली कुमावत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल में आगामी दिन कैंसर मरीजों का निःशुल्क परामर्श किया जाना है,,इसलिए जिला अस्पताल में परामर्श के लिए कितने संसाधन है कितनी व्यवस्थाएं है उसका जायजा लेने राज्य की चार सदस्यीय टीम जिला अस्पताल पहुंची।जहां उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी किया।
जिले में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाने जिला अस्पताल में 22 फरवरी को बॉम्बे के विश्व प्रशिद्ध कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश पेंनधारकर और उज्जैन मध्यप्रदेश से डॉ. सीएम त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।जो 3 बजे से शाम 5 बजे तक दो घण्टे ओपीडी में बैठकर मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे।इस दौरान जिला अस्पताल के एमडी मेडिसिन सहित अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे।इन डॉक्टर से मिलने मरीजों को एक दिन पहले जिला अस्पताल पहुंच कर पंजीयन करना जरूरी होगा।जिसके लिए ओपीडी पर्ची बनाने वाले काउंटर पर या जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 8 में डॉ. बीपी सुषमा कुजूर के पास पीड़ित अपना पंजीयन करा सकते हैं।
जिला अस्पताल में कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क जांच एवं परामर्श ओपीडी खोले जाने से क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीज जो अन्य शहर एवं महानगरों में जाकर डॉक्टर से परामर्श लेते हैं उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।इस तरह स्वास्थ्य विभाग की सार्थक पहल से इस आवश्यक महत्वपूर्ण परामर्श का जिला अस्पताल में निःशुल्क लगना भी अस्पताल प्रबंधन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।