
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
बड़े कापसी लैम्पस में हाई ब्रीड बीज वितरण में करोड़ो रूपये वाले हाई प्रोफाइल मामले में समिति के द्वारा करोड़ों का घोटाला करने वाले प्रभारी प्रबंधक पर कार्यवाही न करके,शिकायतकर्ता लैम्पस सहायक समिति प्रबंधक को निकालने की जोरोशोरो से तैयारी कर रहे है। बता दे कि प्रभारी प्रबंधक लैम्पस बड़े कापसी के द्वारा हाई ब्रीड बीज वितरण के व्याज अनुदान में करोड़ों की गड़बड़ी (घोटाला) करने की शिकायत महामहिम राज्यपाल,मुख्यमंत्री छ.ग शासन,जिला कलेक्टर से लेकर सहकारिता विभाग के समस्त अफसरों को लिखित रूप से की,परन्तु आज दिनांक तक उस घोटाला करने वाले प्रभारी प्रबंधक पर कार्यवाही नही की गई,उल्टा शिकायतकर्ता पर ही प्रभारी प्रबंधक करोड़पति के इशारों पर अधिकारी एवं पदाधिकारी के द्वारा षडयंत्र रच कर सेवा से पृथक करने की तैयारी कर रहे।
ज्ञात हो की बड़े कापसी लैम्पस प्रभारी प्रबंधक के द्वारा शासन की ओर फर्जी तरीके से व्याज अनुदान की राशि प्रस्तुत कर, राशि प्राप्त करने की शिकायत 11.11.2021 को समिति सहायक प्रबंधक सुकंठ राय के द्वारा सहकारिता विभाग के आला अफसरों से की थी। शिकायतकर्ता सुकंठ राय ने बतलाया कि करोड़ो के घोटाला करने वाले बड़े कापसी लैम्पस प्रभारी प्रबंधक पर कार्यवाही न करते हुए समिति एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी प्रभारी प्रबंधक के इशारों पर मुझ पर कार्यवाही करने का झूठा षडयंत्र रच कर सेवामुक्त करने की तैयारी हो रही है। इस विषय पर मुझे दो बार नोटिस भी जारी किया गया है।
