पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
नक्सल प्रभावित इलाको में जनता की आवाज बनने वाले पत्रकारों पर ही अब नक्सली वसूली और ठगी जैसे आरोप लगाकर उन्हें जन अदालत में सजा देने की धमकी दे रहे है।। बीजापुर के बाद अब कांकेर जिले में नक्सलियों ने पत्रकारों को धमकाया है।
अन्तागढ़ नारायणपुर मार्ग पर नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर टांगे है, जिसमे उन्होंने कोयलीबेड़ा इलाके में काम करने वाले दो पत्रकारों पर जन धन खाता खोलकर ग्रामीणों को लूटने जैसे आरोप लगाए है। इसके अलावा नक्सलियों ने कोंडागांव के एक व्यापारी पर ताडोकी क्षेत्र में जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने रावघाट रेलवे लाइन को लेकर भी एक बार फिर ग्रामीणों को इसका विरोध करने के लिए चेतावनी दी है।
नक्सलियों की बौखलाहट इस बात से नजर आ रही है कि अब वो जिन पत्रकारों को जनता की आवाज बताते थे उन पर ही अब आरोप मढ़कर उन्हें धमकियां दे रहे है, इसके पहले बीजापुर में 15 पत्रकारों पर नक्सलियों ने आरोप लगाते हुए उन्हें धमकी दी थी और अब कांकेर में नक्सली यही काम करते नजर आ रहे है।