शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, शिक्षक पर ही लगा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप

शशि मिश्रा

बिलासपुर…परसदा स्थित LCIT स्कूल/कॉलेज एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। IKS इंडियन नॉलेज सिस्टम परीक्षा के दौरान एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रबंधन और परीक्षा व्यवस्था पर तीखे सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रा की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

घटना 29 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जब छात्रा परीक्षा देने LCIT परिसर पहुंची थी। आरोप है कि परीक्षा केंद्र में चेकिंग के नाम पर ड्यूटी पर तैनात LCIT स्कूल के शिक्षक असीम मुखर्जी ने छात्रा के साथ अनुचित व्यवहार किया। घटना से आहत छात्रा ने 30 जनवरी को चकरभाठा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर मामले की प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और परीक्षा ड्यूटी से जुड़े रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पीड़िता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी गई है।
पहले भी विवादों में रहा है LCIT

उल्लेखनीय है कि LCIT कॉलेज इससे पहले भी विभिन्न कारणों से विवादों और सुर्खियों में रहा है। अलग-अलग मुद्दों को लेकर यह संस्थान पूर्व में भी पत्र-पत्रिकाओं और समाचार माध्यमों में स्थान पाता रहा है। ऐसे में अब परीक्षा जैसे संवेदनशील आयोजन के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आने से लोगों के मन में कॉलेज प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!