बिलासपुर व्यापार मेले में Index Trendz स्टॉक मार्केट एकेडमी का आकर्षक स्टाल, युवाओं में दिखा खास उत्साह

व्यापार मेले में Index Trendz स्टॉक मार्केट एकेडमी द्वारा लगाए गए स्टाल ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया है। स्टाल पर स्टॉक मार्केट से जुड़ी व्यावहारिक और करियर-उन्मुख जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसे लेकर युवाओं और निवेश में रुचि रखने वाले लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

एकेडमी की ओर से स्टाल पर आने वाले आगंतुकों के लिए लकी ड्रा योजना भी रखी गई है। स्टाल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रतिभागियों में से 10 भाग्यशाली लोगों का चयन किया जाएगा, जिन्हें बेसिक स्टॉक मार्केट कोर्स पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा। इस पहल को आगंतुकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

स्टाल पर विशेषज्ञों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि स्टॉक मार्केट के माध्यम से किस प्रकार एक सुरक्षित और सुनियोजित भविष्य बनाया जा सकता है। साथ ही इक्विटी, कमोडिटी और ऑप्शंस ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के महत्व, जोखिम प्रबंधन और दीर्घकालिक निवेश के अवसरों पर भी विस्तार से मार्गदर्शन किया जा रहा है।

आगंतुकों में विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही, जो स्टॉक मार्केट को एक करियर विकल्प के रूप में समझने और अपनाने में रुचि दिखा रहे हैं। एकेडमी का उद्देश्य आम लोगों तक सही वित्तीय शिक्षा पहुँचाना और उन्हें जागरूक निवेशक बनाना है।

Index Trendz के संस्थापक और मेंटर नेमेश पांडे ने बताया कि व्यापार मेले में Index Trendz का यह प्रयास न केवल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित भी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!