कौन थे वह युवक- युवतियां, जो शराब के नशे में काले रंग के स्कॉर्पियो में देर रात मचा रहे थे हंगामा , सीएसपी के रोकने पर भी नहीं रुके और दी ‘भाई’ की धमकी

यूनुस मेमन

शराब पीकर बिगड़ैल युवक युवतियों का रात में घूमना अब आम हो गया है। मंगलवार देर रात शहर की सड़कों पर काले रंग के एक स्कॉर्पियो में शराब पीकर दो युवक और 2 युवतियों ने खूब हंगामा मचाया। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले इन लोगों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने पकड़ा लेकिन उनके खिलाफ केवल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई ।


शहर में देर रात तक खुलने वाले बार और क्लब , बिगड़ैल रईसजादों के पास जरूर से अधिक पैसा और लड़कियों का साथ अपराध की दस्तक दे रहा है। शहर में मंगलवार रात को भी ऐसे ही एक स्कॉर्पियो में सवार दो लड़के और 2 लड़कियों ने खूब हंगामा मचाया। लिंक रोड हेवेन्स पार्क के पास काले रंग के स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 12 BJ 5770 में सवार दो लड़के और दो लड़कियां शराब के नशे में पूरी तरह चूर थे। अत्यधिक शराब सेवन की वजह से लड़कियां उल्टी कर रही थी, तो वही सभी गाली गलौज करते हुए हंगामा कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मना किया तो ये बिगड़ैल उनसे भी उलझ गए। शराब के नशे में यह लोग रात देर रात शहर की सड़क नाप रहे थे। परेशान लोगों ने हिन्दू नेता को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल सिविल लाइन पुलिस और पेट्रोलिंग टीम को घटना की जानकारी दी।

बात नहीं बनी तो इसके बाद एसपी रजनेश सिंह को फोन लगाया गया, जिन्होंने तत्काल सीएसपी अमितेश सिंह को निर्देशित किया। जिसके बाद सीएसपी अमितेश सिंह इस काले रंग के स्कॉर्पियो के पीछे भागे लेकिन पुलिस की भी परवाह ना करते हुए यह लोग तेज रफ्तार से भागते रहे। काफी देर तक शहर में चोर पुलिस का खेल चलता रहा। आगे चलकर महाराणा प्रताप चौक और मंगला चौक के बीच गौरव पथ में सीएसपी ने स्कॉर्पियो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर इन्हें रोका। बताते है कि कार की पिछली सीट पर एक लड़का और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में थे तो वही ड्राइविंग सीट के बगल में बैठी लड़की पुलिस को देखते ही कूद कर भागने लगी। इधर पुलिस को देखते ही एक लड़की फोन लगाकर भाई (डॉन) को बुलाने की धमकी देने लगी। इसके बाद पुलिस सबको पड़कर थाने लायी लेकिन आरोपियों के खिलाफ केवल 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया गया।

शहर में चर्चा है कि इस कार में आखिर वह कौन लोग सवार थे जिनकी पहचान भी पुलिस उजागर नहीं करना चाह रही। जानकार बता रहे हैं कि लड़की ने खुद को डॉन का साथी बताकर पुलिस को भी धमकी दी थी। यह भी जानकारी मिल रही है कि गाड़ी में मौजूद दोनों लड़के बिलासपुर के थे जबकि एक लड़की बिलासपुर और एक कोरबा की थी। इन लोगों ने शराब के नशे में देर रात तक खूब हुड़दंग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!