लकवाग्रस्त पति की कीटनाशक पिलाकर हत्या, बच्चों की गवाही से खुला राज, कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात, पत्नी गिरफ्तार

शशि मिश्रा


कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत आशा नगर लाटा में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही लाचार और लकवाग्रस्त पति को कीटनाशक पिलाकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी महिला के मासूम बच्चों ने पुलिस के सामने अपनी मां की करतूतों की जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार मृतक अरुण सिंह (38 वर्ष) पिछले डेढ़ साल से लकवा और टीबी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था। वह पूरी तरह अपनी पत्नी बंटी देवी (35 वर्ष) पर निर्भर था। बीमारी के चलते अरुण चलने-फिरने में असमर्थ था और लंबे समय से बिस्तर पर ही था।
बहाने से मंगवाया कीटनाशक


घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है। आरोपी महिला ने अपने 13 वर्षीय बेटे से फूलों में छिड़काव के बहाने कीटनाशक मंगवाया। शाम के समय उसने बच्चों को कमरे से बाहर भेज दिया और पानी में कीटनाशक मिलाकर अपने असहाय पति को पिला दिया। बच्चों ने बताया कि उनकी मां अक्सर किसी से फोन पर बात करती थी, जिससे पुलिस को उसके किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की आशंका भी है।


बच्चों ने देखा पूरा घटनाक्रम
पुलिस को दिए बयान में बच्चों ने बताया कि जब मां पानी में कीटनाशक मिला रही थी, तब छोटी बेटी ने यह देख लिया और अपने बड़े भाई को इसकी जानकारी दी। बाद में बच्चों ने कीटनाशक की शीशी देखी तो वह पूरी तरह खाली पाई गई। कीटनाशक पिलाने के बाद अरुण की तबीयत बिगड़ने लगी, लेकिन पत्नी ने उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के बजाय टालमटोल करती रही।
रात भर अरुण की हालत गंभीर बनी रही। 28 जनवरी की तड़के उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 30 जनवरी को उसकी मौत हो गई।


पूछताछ में किया जुर्म कबूल
मृतक के बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पत्नी बंटी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या सहित संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!