

👉 जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर एवं आमाडाढ़ निजी स्कूलों पर की गई कार्रवाई
👉 नो एंट्री में घुसने वाले 05 वाहनों पर भी की गई कार्रवाई
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण ऐलीसेला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा थाना पेंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंतपुर तिराहे के पास चेकिंग की गई , चेकिंग के दौरान ग्लोरियस सनराइज पब्लिक स्कूल आमाडाढ़ एवं गुरु मित्रा पब्लिक स्कूल अमरपुर की स्कूल वैन आई जिसमें क्षमता से अधिक क्रमशः 25 एवं 22 बच्चे दोनों ही गाड़ियों पर ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे जिन्हें रोककर समझाइश देते हुए प्रथम चरण में परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाए जाने से मारुति वैन क्रमांक CG 10 AC 1686,मे रु 5500/-एवं CG 10 AN 2387 मे रु 5000/- जुर्माना किया गया तथा क्षमता के अनुरूप बच्चे ले जाने तथा गाड़ी में फर्स्ट एड फायर सेफ्टी एवं खिड़कियों में जाली लगाने हेतु समझाइश दी गई पूर्व में कैंप लगाकर भी स्कूल के वाहन चालकों को समझाइश दी जा चुकी थी, साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की लगातार चेकिंग की गई, भविष्य में जो भी शराब पीकर वाहन चलाते पाया गया उस पर विधिवत पर कार्रवाई कर, माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा, साथ ही साथ नो एंट्री के समय पांच वाहनों को पाए जाने पर 2000 प्रति गाड़ी समन शुल्क वसूल किया गया.

संपूर्ण कार्यवाही मे यातायात पुलिस के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, आरक्षक सतीश कोर्राम एवं दिनेश उदय , महत्वपूर्ण भूमिका रही.
