
शशि मिश्रा

बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट कर हत्या करने वाले गिरोह पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एसीसीयू (सायबर सेल) बिलासपुर और थाना कोनी की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, धारदार चाकू, मोबाइल फोन, नगद रकम और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी लूटपाट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में उन्होंने कोनी के अलावा हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी
जय दिवाकर (20), निवासी बजरंग नगर आवास पारा तिफरा, थाना सिरगिट्टी
सूरज साहू (20), निवासी राम मंदिर के पास तिफरा, थाना सिरगिट्टी
प्रदीप धुरी (19), निवासी मन्नाडोल तिफरा, थाना सिरगिट्टी

घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार 17 अगस्त 2025 को कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी राज सिंह अपने हेल्पर पारस केंवट के साथ ट्रक में सीमेंट लोड कर मनेन्द्रगढ़ जा रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे गतौरी के पास ट्रक का टायर पंचर होने पर वे रुके थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए अज्ञात बदमाशों ने चाकू दिखाकर उन्हें डरा-धमकाकर 6,000 रुपये नगद और मोबाइल फोन लूट लिए। विरोध करने पर आरोपियों ने हेल्पर पारस केंवट पर धारदार चाकू से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कोनी में अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर संदेही जय दिवाकर से पूछताछ की गई, जिसने अपने साथियों सूरज साहू और प्रदीप धुरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
लूट की कई घटनाओं का खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में थाना हिर्री और चकरभाठा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की भी स्वीकारोक्ति की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
टीम को मिला पुरस्कार
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार, थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक भावेश सेंडें, एसीसीयू प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत आदित्य सहित पुलिस टीम के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम की सराहना करते हुए नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

