
यूनुस मेमन

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन शराब और 10 पाव अंग्रेजी शराब कुल 5.400 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत 2,800 रुपये बताई गई है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त हीरो प्लेजर स्कूटी भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 17 जनवरी 2026 को थाना रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी से भारी मात्रा में शराब बिक्री के उद्देश्य से देशी शराब दुकान से रतनपुर की ओर ले जा रहा है।
सूचना के आधार पर थाना रतनपुर से टीम रवाना की गई। नवापारा नेशनल हाईवे रोड के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर आरोपी मनोज कुमार कश्यप पिता कृष्ण कुमार, उम्र 39 वर्ष, निवासी करैहापारा रतनपुर, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, आरक्षक आकाश डोंगरे एवं देवानंद चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।
