जुआ के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस की तीन जगह रेड, 19 आरोपी गिरफ्तार

थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा 3 अलग – अलग जगह जुए की फड़ पर रेड कर की गई कार्यवाही

हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते कुल 19 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 5750+8500+2800 कुल 17050 रुपए नगद 52 पत्ती तास, मोमबत्ती माचिस व बोरीपट्टी किया गया जप्त

घटना स्थल क्रमशः

  1. भिलौनी जुनाडीह
  2. बस स्टैंड के पीछे जोंधरा
  3. बाजार चौक चिल्हाटी

नाम आरोपीगण क्रमशः
A 1. मनोहर दास पिता करण दास महंत उम्र 25 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी

  1. जितेंद्र कुमार पिता फिरतू राम निषाद आयु से 30 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी
  2. रामरतन केवट पिता शालिग्राम की आवाज उम्र 52 वर्ष निवासी भिलोनी थाना पचपेड़ी
  3. नागेश्वर पिता खिलूम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी भिलौनी थाना पचपेड़ी
  4. जामवंत पिता जूनेल सिंह जगत उम्र 40 वर्ष निवासी शिव टिकारी
  5. राधे लाल पिता श्री राम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी शिव टिकारी
  6. जीवन नेताम पिता छेदू लाल उम्र 22 वर्ष निवासी शिव तिवारी
    जप्ति 5750 रुपए
    B 1. संजय थवाईत पिता राधेश्याम उम्र 40 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  7. गोपेश चंदेल पिता लखन चंदेल उम्र 47 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  8. विनोद कुमार पिता शिव भगत उम्र 25 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  9. परत पटेल पिता मनहरण उम्र 32 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  10. मनमोहन थवाईत पिता गजाधर उम्र 40 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  11. गुहा राम केवट पिता दुकालू केवट उम्र 36 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  12. पंचू पटेल पिता फूल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
  13. सेतराम पिता रघुराम उम्र 36 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी
    जप्ति 8500 रुपए
    C 1. रवि वर्मा पिता सगुरु राम उम्र 25 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
  14. विजय कुमार गंधर्व पिता देसी राम उम्र 19 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
  15. दिल हरण यादव पिता सियाराम उम्र 28 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
  16. सुनील गंधर्व पिता देसी राम उम्र 24 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना पचपेड़ी
    जप्ति 2800 रुपए उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एवम एसडीओपी चकरभाटा गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा अलग अलग टीम बनाकर बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर निम्न जगहों ग्राम भीलौनी जूनाडीह, बस स्टैंड के पीछे जोंधरा व बाजार चौक चिल्हाटी में घेराबंदी कर अवैध रूप से मोमबत्ती की उजाला में हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती तास से जुआ खेलते कुल 19 आरोपियों को गिरिफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत किया गया कार्यवाही।

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज स ऊ नि सहेत्तर कुर्रे प्रधान आरक्षक आरक्षक रामबहोर सिन्हा, तेज रात्रे आर. शिव बंजारे, हरिशंकर चंद्रा, मुपेंद्र सिंह, रोशन खांडेकर, प्रेम शंकर, राकेश अनंत, सद्दाम पाटले, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!