

बिलासपुर। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर 17 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को बिलासपुर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। यातायात पुलिस बिलासपुर ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए वैकल्पिक मार्गों के उपयोग की सलाह दी है।
यातायात पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे गुरुद्वारा सतनाम भवन, महंत बड़ा, गुरु घासीदास नगर जरहाभाठा से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः महंत बड़ा पहुंचकर समाप्त होगी। शोभायात्रा का मार्ग राजीव गांधी चौक, मंदिर चौक, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, तेलीपारा रोड, पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तालापारा, भारतीय नगर चौक और महाराणा प्रताप चौक से होकर गुजरेगा।
शोभायात्रा के दौरान यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।
- महाराणा प्रताप चौक से राजीव गांधी चौक की ओर जाने वाला यातायात रिंग रोड-2 एवं व्यापार विहार रोड से संचालित होगा।
- महामाया चौक से नेहरू चौक की ओर आने वाला यातायात रामसेतु चौक की ओर मोड़ा जाएगा।
- गांधी चौक से कोतवाली चौक की ओर जाने वाले वाहन ज्वाली पुल–शनिचरी मार्ग का उपयोग करेंगे।
- पुराना बस स्टैंड से तेलीपारा की ओर आने वाला यातायात शिव टॉकीज चौक की ओर से जाएगा।
- अग्रसेन चौक से बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन श्रीकांत वर्मा मार्ग होते हुए सीएमडी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
- सत्यम चौक एवं अग्रसेन चौक की ओर जाने वाला यातायात इमलीपारा रोड और मगरपारा रोड के वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा।
यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर न जाएं तथा पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
