लंबित अपराधों और कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

आकाश मिश्रा


मुंगेली। जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक दिनांक 16 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में संपन्न हुई, जिसमें जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी तथा विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला एवं गुमशुदा बालक-बालिकाओं से जुड़े अपराधों, हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, नकबजनी व झपटमारी जैसे गंभीर मामलों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित अपराध, मर्ग प्रकरणों एवं साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायतों के शीघ्र वैधानिक निराकरण पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि Cybercrime.gov.in एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 से प्राप्त मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि थानों में प्राप्त नई शिकायतों का 7 दिवस के भीतर तथा पूर्व लंबित शिकायतों का 15 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए। साथ ही थाना परिसर, मालखाना एवं अभिलेखों की साफ-सफाई व संधारण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए।
गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु संचालित “ऑपरेशन मुस्कान” की समीक्षा करते हुए उन्होंने इस अभियान में और अधिक तेजी लाने, बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपने तथा विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो सके।
बैठक में बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्मार्ट पुलिसिंग को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। इसके तहत आम नागरिकों से मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर संवाद स्थापित करने, नशे के दुष्प्रभावों, यातायात नियमों के पालन तथा साइबर फ्रॉड से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिले में “ऑपरेशन बॉज” के अंतर्गत अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई करने, बाउंड ओवर की कार्रवाई तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक लोरमी हरविंदर सिंह, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल सहित जिले के समस्त थाना, चौकी, शाखा एवं यातायात प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!