युवा कांग्रेस बनेगी जनता की आवाज – अंकित गौरहा

सक्ती। सक्ती जिला युवा कांग्रेस द्वारा संगठन की मजबूती, युवाओं की सक्रिय भागीदारी और आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर एक विस्तृत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रभारी अंकित गौरहा,सहप्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर तथा सहप्रभारी मोहनीश साहू ने विस्तारपूर्वक कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और संगठन को नई दिशा देने का आह्वान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी अंकित गौरहा ने कहा कि युवा कांग्रेस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि युवाओं की आवाज है। आज देश और प्रदेश में युवाओं के सामने रोजगार, शिक्षा, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर युवा कांग्रेस को मजबूती से संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता हैं और जब तक हर गांव, हर वार्ड और हर बूथ पर युवा कांग्रेस सक्रिय नहीं होगी, तब तक परिवर्तन संभव नहीं है। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए संगठनात्मक अनुशासन पर विशेष जोर दिया।

सहप्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा कांग्रेस को जनआंदोलन का रूप देना समय की आवश्यकता है। युवाओं को केवल बैठकों तक सीमित न रहकर आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे संगठन की पकड़ और मजबूत होगी।

सहप्रभारी मोहनीश साहू ने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया और जनसंपर्क संगठन की महत्वपूर्ण ताकत बन चुके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की विचारधारा, योजनाओं और जनहितकारी मुद्दों को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही उन्होंने संगठन में अनुशासन, निरंतर सक्रियता और आपसी समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।

बैठक में कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रताप चंद्रा एवं विधानसभा अध्यक्ष रोहित यादव, सूरज बंजारे की उपस्थिति रही। बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने, युवाओं की आवाज को बुलंद करने तथा आगामी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!