
आकाश मिश्रा

मुंगेली। पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त की है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 514 पाव (करीब 11 पेटी) देशी प्लेन शराब बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्रांतर्गत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 92.52 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 41,040 रुपये है, तथा परिवहन में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकिलें (कीमत करीब 1,90,000 रुपये) जब्त की हैं। इस तरह कुल जब्ती की कीमत 2,31,040 रुपये आंकी गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में दिनांक 15 जनवरी 2026 को चकरभाठा रोड क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने भरतदाल मिल रायपुर रोड, चकरभाठा से भदराली रोड एवं संबलपुर चकरभाठा मेन रोड के पास घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा।

पहले मामले में आरोपी शत्रुहन सिंह राजपूत के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन शराब एवं एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरे मामले में आरोपी दिलहरण यादव के पास से 200 पाव देशी प्लेन शराब एवं पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरे मामले में आरोपियों राजू माथुर एवं भीम गावस्कर के कब्जे से कुल 288 पाव देशी प्लेन शराब तथा एक एसपी साइन होंडा मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में असामाजिक तत्वों तथा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के अधिकारी-कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
