
महेश दुबे टाटा

थोड़ा थको… फिर भी बढ़ो।
मंज़िलें अक्सर ठीक मोड़ पर इंतज़ार करती हैं,थक जाओ तो आसमान देखना
हर तारा यही कहता है,“अकेले चमकने से मत डरना,”तुम्हारी मेहनत ही तुम्हारी रोशनी है,तुम्हारी कोशिश ही तुम्हारी जीत है!
लगातार 6 वर्षों का संघर्ष अंततः रंग- लाता दिखाई दे रहा है,बिलासपुर के समग्र विकास के लिए बेहद जरूरी पूर्ण विकसित एयरपोर्ट की लड़ी जा रही लड़ाई का प्रारंभ कुछ चंद लोगों की पहल से प्रारंभ हुआ जो धीरे-धीरे बिलासपुर की अस्मिता एवं अस्तित्व की लड़ाई बन गया। 400 से ज्यादा संगठनों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक व्यापारिक राजनीतिक संस्कृत खेलकूद से लेकर छात्र-छात्राओं के समूह की सहभागिता के चलते पिछले 6 वर्षों से आंदोलन अनवरत जारी है,
बिलासपुर के चौक चौराहे से लेकर सड़कों से प्रारंभ हुआ आंदोलन की गूंज सर्वप्रथम क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाते हुए इसकी आवश्यकता एवं अनिवार्यता की पहल का परिणाम बिलासा दाई केवट एयरपोर्ट के नाम पर 1 मार्च 2022 को पहली बार वायु दूत सेवा से बिलासपुर जुड़ा। इसके लिए पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया भूपेश बघेल का सराहनीय योगदान रहा!

छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार से समय-समय पर संघर्ष समिति के लोगों ने पूर्ण विकसित एयरपोर्ट बनाए जाने हेतु अपनी मांगे रखी जाती रही केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन सरकार होने से संघर्ष समिति को बड़ी उम्मीदें जगी आज 2 साल बाद क्षेत्रीय सांसद केंद्र में शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंचे 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय उड्डयन मंत्री रक्षा राज्य मंत्री से भेंट मुलाकात कराकर उनके हौसलों को बुलंद किया। जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। श्री तोखन साहू द्वारा बढ़ाए गए कदमों का असर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में दिखाई दिया पुन: धर्मजीत सिंह ठाकुर ने सदन में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट 4c लाइसेंस सेना से जमीन वापसी के मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सरकार से शीघ्र पहल की बात की जिसका समर्थन विधायक अमर अग्रवाल पुन्नूलाल मोहले धरमलाल कौशिक सुशांत शुक्ला अटल श्रीवास्तव दिलीप लहरिया ने किया!
आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन के मुख्यमंत्री कक्षा में बिलासपुर के स्थानीय विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर एयरपोर्ट के संपूर्ण विकास महानगरों तक की सीधी उड़ान सेना से जमीन वापस 4c लाइसेंस संबंधित विस्तार से चर्चा कर राज्य सरकार से आर्थिक आचरणो को दूर कर शीघ्र कार्य करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर के बिलासा दाई एयरपोर्ट का पूर्ण विस्तार किया जाएगा केंद्र सरकार से सभी मामलों पर गंभीरता से चर्चा कर पूर्ण विकसित एयरपोर्ट के लिए धनराशि की कमी नहीं होने देंगे, प्रश्न कल के चलते सड़क सदन तक आवाज बुलंद करने वाले श्री धर्मजीत सिंह ठाकुर भेंट मुलाकात में सम्मिलित नहीं हो सके स्थानीय विधायक श्री अमर अग्रवाल ने गंभीरता से चर्चा करते हुए कहा कि बिलासा दाई एयरपोर्ट का पूर्ण विकास सरकार का दायित्व है और बिलासपुर के समग्र विकास के लिए जरूरी भी जमीन संबंधित कार्य से लेकर पूर्ण विकसित एयरपोर्ट बनाए जाने हेतु सारी कमियां शीघ्र दूर कर महानगरों के लिए सीधी उड़ान प्रारंभ होगी,लगातार पिछले 6 वर्षों से चल रहे इस आंदोलन को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा गंभीरता से लिए जाने का प्रणाम सार्थक नजर आ रहा है संघर्ष समिति के लोगों की भी उम्मीदें बड़ी है
