सीपत क्षेत्र में जंगली हाथी का आतंक: महिला की मौत, तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायलशहर की सीमा के नजदीक पहुंचने से दहशत बढ़ी

शशि मिश्रा

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र में पिछले दस दिनों से घूम रहा जंगली हाथी अब शहर की सीमा के बेहद करीब पहुंच गया है। लगातार गांवों के आसपास दिखाई दे रहे इस हाथी ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। बीते 24 घंटों में हाथी ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला किया, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रात में बैमा खपराखोल में हमला, महिला की मौत

बुधवार देर रात बैमा खपराखोल गांव में हृदयविदारक घटना हुई।
45 वर्षीय कुमारी बाई यादव अपने घर से लगी बाड़ी में धान की रखवाली कर रही थीं। उनके साथ 17 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा भी मौजूद थे। रात के अंधेरे में अचानक जंगली हाथी वहां पहुंचा और सो रहे परिवार पर हमला कर दिया।
हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी देर रात गांव की सीमा पर कई बार देखा गया था, लेकिन इतने नजदीक आने की उम्मीद किसी को नहीं थी।

सुबह 4:30 बजे धुरीपारा में दूसरा हमला

हाथी की आक्रामकता भोर में भी जारी रही। पौसरी के समीप धुरीपारा गांव में सुबह 4:30 बजे उसने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया।
हमले में ग्रामीण के पैर में गंभीर चोट आई, जिसे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार दो हमलों के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है और ग्रामीण रातभर जागकर सतर्क रहे।

शहर की ओर बढ़ रहा हाथी, प्रशासन में हड़कंप

हाथी के लगातार आगे बढ़ने से शहर के करीब पहुंचने की आशंका ने प्रशासन और नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। सीपत और शहर के बीच कम दूरी होने से खतरा और बढ़ गया है।
पिछले दस दिनों में यह हाथी सीपत, बैमा, पौसरी, धुरीपारा और आसपास के जंगलों में कई बार देखा गया है।

वन विभाग का दावा—मूवमेंट पर कड़ी नजर

वन विभाग ने दावा किया है कि हाथी की लोकेशन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

  • फील्ड स्टाफ को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है।
  • टीमों द्वारा हाथी की दिशा और गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों से सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
    अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ग्रामीणों में दहशत, फसलों पर भी खतरा

लगातार मूवमेंट के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। किसानों का कहना है कि हाथी रात के समय खेतों और गांवों के पास भटक रहा है, जिससे न केवल जानमाल का खतरा है बल्कि फसलों को भी नुकसान की आशंका है।

हाथी के शहर की सीमा के निकट पहुंचने से प्रशासन अलर्ट पर है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!