बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में धीमा मतदान, दोपहर 3:00 बजे तक बिलासपुर में 47% ही हुआ था मतदान

मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी दूसरे चरण के मतदान में 70 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग जारी है। दोपहर 3:00 बजे तक बिलासपुर विधानसभा में करीब 47% मतदान हुआ है। इस दौरान बेलतरा में 41% बिल्हा में 48% कोटा में 53% मस्तूरी में 48% और तखतपुर में 49.15% मतदान की खबर है। छत्तीसगढ़ में हालांकि इस बार वोट प्रतिशत में गिरावट देखी जा रही है। दोपहर 3:00 बजे तक 55.31% ही मतदान हुआ था जबकि इस दौरान मध्य प्रदेश में 60.52% मतदान हो चुका था। मतदान में अब आधे घंटे का ही शेष है। हालांकि शाम 5:00 बजे से पहले जो भी मतदाता परिसर में प्रवेश कर जाएंगे उनको वोट डालने का अधिकार दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दोपहर 3:00 बजे के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक धमतरी में 65.32% और सबसे कम गौरेला पेंड्रा मरवाही में 45.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बीच बलौदा बाजार के कसडोल के माल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला का नाम सहोदरा बताया जा रहा है जो 60 वर्ष की थी ।


इधर रायगढ़ के खरसिया के कुरमापाली बूथ पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने की भी खबर आई है । बताया जा रहा है कि कांग्रेसी अपने कार्यकर्ताओं को खाना बांट रहे थे जिसका भाजपाइयों ने विरोध किया , जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किये हैं।
बिलासपुर के पीजीपीटी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में ईवीएम बंद होने की शिकायत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!