कोयला कारोबार में मुनाफे का झांसा देकर 68 लाख की ठगी, पति-पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
कोयले के व्यापार में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 68 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह पर सरकंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 35/2026 के तहत बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) में दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन (मध्यप्रदेश) निवासी अरविंद सिंह पवार ने 11 जनवरी 2026 को सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता बायो फ्यूल और ब्रिकेट्स का व्यवसाय करता है। मार्च 2025 में उसकी मुलाकात अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान से सेंट्रल प्वाइंट होटल, बिलासपुर में हुई थी। राजा खान ने उसे कोयले के व्यापार में निवेश करने पर अधिक मुनाफा मिलने का लालच दिया और अपने परिचित सोनम कश्यप एवं नहरू साहू से मिलवाया।
आरोप है कि सोनम कश्यप ने खुद को सुपर कोल ट्रेडिंग और नहरू साहू ने एस.एस. कोल ट्रेडिंग का प्रोप्राइटर बताते हुए कोयला व्यापार में निवेश पर प्रति टन 200 से 500 रुपये मुनाफा देने का भरोसा दिलाया। उनके झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने अपने फर्म के खाते और नकद के जरिए अलग-अलग तिथियों में कुल 1 करोड़ 13 लाख 10 हजार रुपये आरोपियों को दे दिए।
कुछ समय बाद जब कोयले की बिक्री से कोई लाभ नहीं मिला और रकम वापस मांगी गई, तो आरोपियों ने केवल 61 लाख 2 हजार 626 रुपये लौटाए। शेष 67 लाख 97 हजार 374 रुपये वापस नहीं किए गए और लगातार टालमटोल की जाती रही। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) अनुज कुमार और सीएसपी सरकंडा निमितेश के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद नहरू उर्फ नहरू साहू, अतिक उर रहमान उर्फ राजा खान और सोनम कश्यप को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की आगे भी जांच जारी है और ठगी से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!