

बिलासपुर।
बिलासपुर–कटघोरा नेशनल हाइवे पर रतनपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट कर कट्टा अड़ाकर 28 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना बेलतरा और जाली के बीच स्थित ठाकुर रेस्टारेंट के सामने बने बीबी पेट्रोल पंप की है। रात के समय तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और सामान्य ग्राहकों की तरह एक हजार रुपये का पेट्रोल भरवाया। जब कर्मचारी पेट्रोल के पैसे लेने आगे बढ़ा, तभी तीनों बदमाशों ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि दो बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी, जबकि तीसरे आरोपी ने कट्टा निकालकर कर्मचारी पर तान दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर कर्मचारी के पास रखे 28 हजार रुपये छीन लिए और तेजी से मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इस घटना के बाद से नेशनल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंपों और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।
