

बिलासपुर, 28 जुलाई 2025 (एस भारत न्यूज)
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्राम मटियारी में अवैध रूप से गांजा बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार महिला की पहचान सारदा शिकारी पति सचिन शिकारी (उम्र 35 वर्ष), निवासी शिकारी मोहल्ला, मटियारी, थाना सीपत जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर की गई, जिन्होंने जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
दिनांक 27 जुलाई 2025 को सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मटियारी स्थित नव निर्माण ढाबा, मेन रोड के पास एक महिला द्वारा गांजा बिक्री हेतु रखा गया है। सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल रेड की गई।
छापेमारी के दौरान सारदा शिकारी को मौके पर पकड़ा गया, जिसके पास काले रंग के पीठू बैग से 2 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी महिला के विरुद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
जप्त माल:
- मादक पदार्थ गांजा: 2 किलो
- अनुमानित बाजार मूल्य: ₹20,000/-
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्य – सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्र.आर. कौशल प्रसाद, आरक्षक प्रकाश जगत, ज्ञानेश्वर यादव एवं दीपक साहू का उल्लेखनीय योगदान रहा।
सीपत पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
