

बिलासपुर।
जंगली जानवरों के शिकार के लिए जीआई तार में बिजली करंट लगाने से एक ग्रामीण की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला कोटा थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम छिरहापारा का है।
पुलिस के अनुसार ग्राम छिरहापारा निवासी अयोध्या सिंह खुसरो पिता अंधियार सिंह (35 वर्ष) खेत की ओर जाते समय करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जांच में सामने आया कि जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से आरोपियों द्वारा जीआई तार में अवैध रूप से बिजली करंट लगाया गया था।
इस मामले में पुलिस ने धनरास निवासी मालिकराम मरावी (27 वर्ष) और नर्मदा डिंडोल निवासी नवापरिह्म उर्फ मनहरण सिंह (50 वर्ष) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित धारा 105, 238, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया था।
जांच के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जीआई तार और बिजली वायर जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि शिकार के लिए इस तरह से करंट लगाना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी है। इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
