

मुंगेली। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 12 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद हायर सेकण्डरी स्कूल, सरगांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ श्री संजय शर्मा (सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता पाम्पलेट का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने, शराब सेवन कर वाहन न चलाने, तेज गति एवं सिग्नल जंप से बचने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताया गया।

श्री संजय शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों एवं उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने एवं नशे से दूर रहने की भी सलाह दी। स्कूल प्राचार्य से बच्चों एवं शिक्षकों के बीच यातायात नियमों पर संगोष्ठी आयोजित करने की अपील भी की गई।
कार्यक्रम में यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक महेश कुमार मिश्रा, स्कूल प्राचार्य राजकुमार तिवारी, समस्त शिक्षकगण एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
