भाजयुमो ने फूंका सनातन विरोधी बघेल का पुतला, कांग्रेस पार्टी के नेता भगवान श्रीराम के विरोधी है-ऋषभ चतुर्वेदी

भाजयुमो ने फूंका भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव का पुतला

बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सनातन विरोधी भूपेश बघेल का आज प्रदेश भर में पुतला दहन किया। कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा सनातन धर्म और साधु-संतो का अपमान करते रहे हैं। इस दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष ग्रामीण ऋषभ चतुर्वेदी ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई कांग्रेसी नेताओं ने किया है। भूपेश बघेल अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा एवं पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे है इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इनका विरोध करने का स्क्रीप्ट किसी ने दिया हो। उन्होंने कहा कि रामसेतु की जब बात आई तब कांग्रेसियों ने कहा कि यह काल्पनिक है, भगवान राम को कांग्रेसियों ने काल्पनिक कहा। राम मंदिर बनने और आमंत्रण मिलने के बाद भी गांधी-परिवार दर्शन करने नहीं गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमारे मान-बिंदुओं को लगातार अपमानित किया हैं, हमारे साधु-संतों का अपमान किया हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनने और शिव-भक्ति के लिए गाँव-गाँव, गली-गली में आबाल-वृद्ध नर-नारी उमड़ पड़े हैं। हमें गर्व है कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान बागेश्वर धाम की महिमा बता रहे हैं। उन्होंने सनातन को जागृत करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें संरक्षण देने वाले को सनातन धर्म एवं हमारे साधु-संतो पर बोलने का अधिकार नही है और यही कांग्रेस पार्टी जो लगातार सनातन का विरोध करती है वे अब कुछ राज्यों तक ही सीमित हो गए है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी कहीं नहीं होगी।
भाजयुमो बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष वैभव गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार ऐसी बयान बाजी की जा रही है जिससे जनमानस की भावनाएं आहत हो रही है।उन्हें अपने इस कथन के लिए क्षमा मांगनी चाहिए।जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आज का पुतला दहन किया जा रहा है

भाजयुमो बिलासपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ऋषभ चतुर्वेदी ने कहा कि जहां एक ओर भारत के संतो और धर्मगुरुओं का डंका विदेशों में भी बज रहा है,विकृत मानसिकता से ग्रसित कांग्रेस के नेतागण इस प्रकार अभद्र टिप्पणी हमारे हिन्दू धर्मगुरुओं के बारे में कर रहे है जो कि घोर निंदनीय है और ऐसी बयानबाजी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आज तो इन पुतला दहन के माध्यम से उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न हो।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह,भाजपा जिला महामंत्री बिलासपुर ग्रामीण जनक देवांगन, एस कुमार मनहर,भाजपा जिला मंत्री द्वय प्रणव शर्मा, निखिल केशरवानी,भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी गुप्ता प्रदेश मंत्री सन्नी केशरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष द्वय ऋषभ चतुर्वेदी,वैभव गुप्ता,भाजयुमो जिला महामंत्री अंकुर सिंह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललित यादव,आलिंद तिवारी,आयुष ठाकुर, दीपक यादव, तुषार चंद्राकर,महर्षि बाजपेयी,देवेश खत्री,मुकेश राव, नितिन छाबड़ा, रितेश अग्रवाल,विवेक ताम्रकार, केतन सिंह, नितिन पटेल, इंशू गुप्ता, अंचल दुबे, विश्वजीत ताम्रकार, अभिषेक साव,साहिल कश्यप, पंकज जायसवाल, अमर राजपूत,शिवराज साहू,आयुष यादव,सोनू साहू,अरुण रजक,यश गोरहा,उदित सिंह,वैभव तंबोली,रूपेश चौबे,लोमस साहू,अजय रजक,स्वर्णिम तिवारी, गुलशन खांडेकर, आदर्श तिवारी, देबाशीष दत्ता, राहुल सिंह, अमित सिंह,प्रसून चतुर्वेदी, विमल त्रिपाठी,सिद्धार्थ यादव,सुमित मोहले,हिमांश देवांगन, भानु श्रीवास, राधे यादव, शुभम यादव, अनीश गुप्ता, मोनू मिश्रा, शुभम मिश्रा, नरेंद्र यादव, आदर्श भोसले,सूरज दुबे,प्रीतम साहू,कमलेश सिंह,विजय वस्त्रकार,शुभम यादव,संजय यादव आतिश ठाकुर,संदीप जायसवाल आदि बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!