

बिलासपुर। विधायक सुशांत शुक्ला ने छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति में आज नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 56 विजय नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में सहभागिता की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित करते हुए सामाजिक सरोकार, राष्ट्र निर्माण और जनभागीदारी से जुड़े विषयों पर दिए गए संदेश को सभी ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में नगर निगम बिलासपुर की एमआईसी सदस्य रूपाली अनिल गुप्ता, भाजपा महामंत्री यश मनहर, जनक देवांगन, ऋषभ चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
