

बिलासपुर। जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोनी एवं सिविल लाइन थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 6 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
कोनी थाना क्षेत्र में कार्रवाई
थाना कोनी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के दो बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार यह कदम क्षेत्र में शांति कायम रखने, संभावित अपराधों को रोकने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।
प्रतिबंधित आरोपियों में—
राकेश पाण्डेय (25 वर्ष), निवासी बॉम्बे आवासपारा, छोटी कोनी
प्रकाश ध्रुव (25 वर्ष), निवासी बॉम्बे आवासपारा, छोटी कोनी
शामिल हैं।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

वहीं, थाना सिविल लाइन पुलिस ने 28 दिसंबर 2025 को क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों पर लगातार निगरानी व कार्रवाई जारी है।
कार्रवाई के दायरे में आए आरोपियों में—
रोहित कुमार पटेल (24 वर्ष), निवासी मगरपारा
चंचल मेहरा उर्फ चंचल भोई (32 वर्ष), निवासी कोड़ापुरी, थाना सकरी
जितेश नागदेव उर्फ जीतू (35 वर्ष), निवासी मसानगंज सिंधी कॉलोनी
संजय कोसले (24 वर्ष), निवासी मगरपारा
शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।
