रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो शराब कोची गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना रतनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो शराब कोचियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश पर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक 18 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रानीगांव में दो शराब कोची स्कूटी से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए ले जा रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रतनपुर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर स्कूटी होंडा एक्टिवा में शराब ले जाते हुए खिलेश्वर कंवर (19 वर्ष), निवासी सिल्ली, थाना पाली, जिला कोरबा एवं सुनीता मरावी (35 वर्ष), निवासी रानीगांव, थाना रतनपुर को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 6000 रुपये है, तथा परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा को जब्त किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय सहित पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधों और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!