

पेंड्रा से बिलासपुर जाने वाले मार्ग में बंजारी घाट में आज उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब कटनी से रायपुर जा रहा एक ट्रक बंजारी घाट में खाई में गिरते गिरते बच गया। यह ट्रक कटनी से रायपुर जा रहा था और बंजारी घाट में बंजारी मंदिर के आगे यह ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जाकर अटक गया । राहत की बात यह थी कि घाटी के किनारे बनाई गई सीमेंट की दीवार में यह ट्रक फंसा और खाई में गिरने से बच गया। इस घटना में ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई दोनों को मामूली चोटें आई हैं। बता दें कि इसी जगह पर अब तक करीब 27 ट्रक पलट चुके हैं जबकि 3 बस इसी जगह पर खाई में गिर चुकी है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यह एक बार फिर हादसा हुआ है जोकि इस मोड़ के काफी दुर्घटना होने की बात बतलाता है….


